उत्तराखंड : केदारनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 34.40 फीसद हुआ मतदान
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हो गया है। मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग वोटिंग के लिए सुबह से घरों से निकलने शुरू हुए और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक 34.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। वहीं सुबह नौ बजे तक कुल 4.30 फीसदी मतदान हुआ था। केदारनाथ उपचुनाव सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भणज पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वहीं भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी गांव में अपना मतदान किया।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहली बार किसी चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग (130 पोलिंग बूथ) बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 205 गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी होगी। वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। केदारनाथ उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस हॉट सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 90 हजार 875 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 44 हजार 919 पुरुष और 45,956 महिला वोटर हैं। 1092 दिव्यांग और 641 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं। पहली बार वोटिंग करने वालों की संख्या 2 हजार 441 है। निर्वाचन आयोग ने 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया है। जबकि केदारनाथ विधानसभा को 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा है।