उत्तराखण्ड

उत्तराखंड # यहां नदी में डूबने से युवक की मौत हुई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड # यहां नदी में डूबने से युवक की मौत हुई

रामनगर। कोसी नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली 10 वर्ष पुत्र शरफुद्दीन उर्फ बबलू निवासी बुध बाजार मानपुर मुरादाबाद अपने परिजनों के साथ ट्रेन से रामनगर घूमने आया था। जहां से वे घूमने के लिए गर्जिया के कोसी नदी में झूला पुल के पास चले गए। बताया जाता है कि पैर फिसलने की वजह से मोहम्मद अली नदी में गिर गया। जिसे परिजनों द्वारा बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह नदी के बहाव में बह गया। जिसकी जानकारी परिजनों ने ग्रामीणों और पुलिस को दी। पुलिस द्वारा एक किलोमीटर दूर बच्चे को बरामद कर संयुक्त चिकित्साल रामनगर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज़ नयाल ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही सोमवार की सुबह की जाएगी।

Ad