उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड # आप नेता कर्नल कोठियाल ने पीएम मोदी की रैली को बताया फ्लाप शो, कहा- सरकारी तंत्र का किया इस्तेमाल फिर भी नहीं जुटा पाए भीड़

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने पीएम नरेंद्र मोदी की आज देहरादून में हुई रैली को पूरी तरह फ्लॉप करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले एक हफ्ते से भाजपा इस रैली की तैयारी में जुटी रही। तीन लाख लोगों के आने का गुब्बारा फुलाया गया। पूरा सरकारी तंत्र इस रैली को सफल बनाने में लगा रहा। खुद सीएम धामी तीन बार परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले चुके थे, लेकिन पूरी पार्टी और सरकार मिलकर भी बताए हुए आंकडे का 10 प्रतिशत भीड भी नहीं जुटा पाई। उन्होंने कहा कि सीएम धामी भीड जुटाने में फेल साबित हुए और पीएम के भाषण के बीच उठकर जाती हुई भीड़ ने ये साफ कर दिया कि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा की विदाई का मन बना लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर रैली की तैयारियां, लगातार निरीक्षण करने के बजाय, भाजपा सरकार ने जनहित के काम किए होते तो आज ये नौबत नहीं आती। आज के हालातों को देखकर पीएम मोदी भी बोल रहे होंगे, इतनी कम भीड़ है, भीड़ जुटाने के लिए कुछ कर धामी। उन्होंने कहा कि जो भाषण पीएम ने 5 साल पहले दिया था वैसा ही भाषण आज फिर पीएम ने जनता को सुनाया, जिनमें कोई दम नहीं था। पीएम मोदी ने पहले भी उत्तराखंड की जनता से कई वादे किए थे, लेकिन कोई भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। आज उनके पास कोई भी उपलब्धि बताने को नहीं थी। इस संबंध में आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने पीएम मोदी की रैली को लेकर ट्वीट करते हुए चुटकी ली। ट्विट के साथ ही उन्होंने वीडियो भी जारी की। इसमें खाली कुर्सियां दर्शायी गई हैं। उन्होंने लिखा कि -आज @narendramodi जी भी बोल रहे होंगे इतनी कम भीड़ है, भीड़ जुटाने के लिए #KuchKarDhami। प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली के लिए BJP ने पूरे सरकारी तंत्र को लगा दिया, देहरादून में स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी। यूपी से भी बसों में भरकर लोगों को लाया गया फिर भी ये हाल! श्री कुछकर धामी जी का ये प्रयास भी विफल रहा, उत्तराखंड की जनता अब जुमलों और झूठे वादों से ऊब चुकी है। अब उत्तराखंड की जनता को बदलाव चाहिए और ये बदलाव सिर्फ @ AAPUttarakhand ही ला सकती है।