खेलनवीनतम

आइपीएल आक्शन में उत्तराखंड के अनुज रावत की चमकी किस्मत, आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के क्रिकेटर अनुज रावत की किस्मत आइपीएल के आक्शन में चमक उठी। रामनगर के उभरते क्रिकेटर अनुज रावत को आइपीएल में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने खरीदा। शनिवार को आइपीएल के लिए 97 खिलाड़ियों की बोली लगी और चौंकाने वाली बात ये रही कि आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला। अनुज को आइपीएल के मेगा आक्शन में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले वह राजस्थान रॉयल की टीम में थे। शनिवार को आईपीएल के लिए 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी। जिसमें 74 खिलाड़ियों को खरीदा गया। 23 खिलाड़ियों पर कोई बोली नहीं लगी। बिकने वाले 74 खिलाड़ियों में 20 विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी में 10 खिलाड़ी 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत में बिके। ये अभी तक नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा संख्या है। राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए अनुज ने ड्राइव मारकर केन्च लपककर सभी खेल प्रेमियों का दिल जीता था। इस केन्च कि कीमत उन्हें एक लाख रुपये मिले थे। इस राशि को अनुज ने कोरोना काल में गरीबों की मदद में लगा दिया था। रामनगर के गांव रूपपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत का छोटा बेटा बाएं हाथ के विकेटकीपर अनुज रावत को आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने आइपीएल के लिए 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। अनुज रावत 2012 से दिल्ली की टीम के अलावा रणजी मैच खेल चुके हैं। पिता वीरेंद्र रावत ने बताया कि अनुज को 2012 में बेस्ट दिल्ली एकेडमी में भेजा था। आरसीबी ने आइपीएल 2022 के लिए इस बार जिन नए चेहरों को अपनी टीम में जगह दी है उनमें अनुज रावत भी शामिल हैं। अनुज का आरसीबी के पूर्व कप्तान कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ खास रिश्ता है और अब वह उन्हीं के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। अनुज रावत उसी स्कूल से पढ़ें हैं जहां से विराट कोहली ने अपनी पढ़ाई की। यह दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली के विशाल भारती स्कूल से पढ़ें हैं। इस स्कूल को दिल्ली में क्रिकेट के लिहाज से सभी अच्छा माना जाता है। दोनों के कोच भी एक ही हैं। अनुज बताते हैं कि वह विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड