जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में बनेगा उत्तराखंड का तीसरा साइंस सेंटर, सीएम धामी ने किया भूमि पूजन

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में 55 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से बन रहे साइंस सेंटर का आज वर्चुअली भूमिपूजन किया। इस सेंटर के बनने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और शोध में मदद मिलेगी। इसके अलावा सीएम ने पहाड़ों में बढ़ रही नशे की लत को देखते हुए चम्पावत में 20.81 लाख रुपये निर्मित नशा मुक्ति केंद्र का भी शुभारंभ किया। बता दें कि चम्पावत का ये विज्ञान केन्द्र राज्य में देहरादून और अल्मोड़ा के बाद तीसरा विज्ञान केंद्र होने जा रहा है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विज्ञान केंद्र आदर्श चम्पावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उत्तराखंड को विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट राज्य बने इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं तथा राज्य में विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य की नोडल संस्था यूकॉस्ट के माध्यम से लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि विज्ञान, विकास का मूल आधार है तथा विज्ञान, संवेदनशील तरीकों से समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि चम्पावत का विज्ञान केन्द्र राज्य में देहरादून, अल्मोड़ा के बाद तीसरा विज्ञान केंद्र होने जा रहा है तथा देश की 5वीं साइंस सिटी, देहरादून में बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अल्मोड़ा में बने मानसखण्ड विज्ञान केन्द्र का लोकापर्ण किया गया है तथा आज लंबे समय से चम्पावत में विज्ञान केंद्र की स्थापना की जो मांग थी, वह पूरी हो रही है और यह शिलान्यास समारोह चम्पावत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि विज्ञान केंद्र के माध्यम से चम्पावत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऊँची छलाँग लगाई है, जिसका गुणात्मक प्रभाव हम सबको शीघ्र दिखाई देगा।

सीएम धामी ने कहा कि चम्पावत सहित प्रदेश भर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक क्रांति की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के द्वारा राज्य में विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवाचार के प्रचार-प्रसार हेतु ‘मुख्यमंत्री लैब ऑन व्हील्स’ परियोजना के तहत प्रत्येक जिले के लिए चलती फिरती विज्ञान प्रयोगशाला ‘मुख्यमंत्री मोबाइल साइंस लैब’ की भी मंजूरी दी गयी है। इस दौरान चम्पावत में सांसद अजय टम्टा ने शिलान्यास व लोकार्पण किया। कार्यक्रम में डीएम नवनीत पाण्डे, सीडीओ संजय कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, निवर्तमान चेयरमैन विजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, गोविंद सामंत, श्याम नारायण पाण्डेय, शंकर दत्त पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, कार्यदायी संस्था लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।