टनकपुर में हरेला क्लब के उत्तरायणी मेले का समापन, अमित गोस्वामी व शिवानी नेगी ने गीतों पर झूमे लोग, लक्की ड्रा में रोहित ने जीती बाइक
टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के प्रमुख पड़ाव क्षेत्र में हरेला क्लब की ओर से दो दिनी उत्तरायणी मेले का रंगारंग समापन हुआ। गायक कलाकारों ने हिट दगड़ी कमला आदि गीतों से धमाल मचाया। अंतिम दिन गायक अमित गोस्वामी व शिवानी नेगी के नाम रहा। लक्की ड्रा में बाइक समेत कई पुरस्कार निकले।
गांधी मैदान में मेले के अंतिम दिन देर रात तक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से रंग जमाया। स्टार नाइट में प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में सांस्कृतिक और पर्यावरण समिति द्वारा झोड़ा, चांचरी, छपेली सहित कुमाऊंनी, गढ़वाली लोक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं ।टीम के साथ आए स्टार कलाकार शिवानी नेगी तथा स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित गोस्वामी ने गीतों से स्टार नाइट को यादगार बनाया। हिट दगड़ी कमला, अल्मोड़ा में मेरो बंगला, तेरी मुलमुल हसना, बस गयो मेरो मन ला। इस दौरान लक्की ड्रा का आयोजन भी किया। बाइक वार्ड संख्या 6 निवासी रोहित रौतेला की निकली।
वहीं सीनियर ग्रुप कंपटीशन में एमडीएम एजुकेशनल अकैडमी स्कूल ने प्रथम, एबीसी अल्मा मेटर स्कूल द्वितीय व नंदा कान्वेंट स्कूल तृतीय, सीनियर एकल प्रतियोगिता एमडीएम एजुकेशनल स्कूल प्रथम, होली त्रिनेत्री द्वितीय व दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में अम्बा दंत पंत सेवानिवृत्ति शिक्षक जीआईसी टनकपुर, गीता चंद प्रधानाचार्या जीजीआईसी, दिव्या खोलिया पूर्व शिक्षिका, यशोविद्या जोशी रहीं। क्लब अध्यक्ष डीडी भट्ट ने मेले के सहयोग के लिए प्रशासन, पुलिस, प्रायोजकों और स्थानीय लोगों का आभार जताया। संचालन डॉ. जेबी चंद व धर्मेंद्र चंद ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट शंकर गड़कोटी, डीडी धामी, अजय गुरुरानी, सचिव भुवन जोशी, अनिल गड़कोटी, किशोर खर्कवाल, अमित जोशी, एलडी गहतोड़ी, उमेश डुगरिया, उमेद सिंह नेगी, हेम कलखुड़िया, एमएन जोशी, अजय देउपा, डॉ जेबी चंद, महेश पगारिया, महिला विंग अध्यक्ष सुमन वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।