चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : पत्नी के विवाद के बाद रोडवेज के कंडक्टर ने सल्फास खाकर जान दी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पत्नी से विवाद के बाद रोडवेज के एक कंडक्टर ने सल्फास खा लिया। करीब चार दिनों तक चले उपचार के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उसने आज रविवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। विवाद का मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाबुझा कर घर भेज दिया था, लेकिन घर पहुंचते ही कंडक्टर ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जाता है कि टनकपुर के ग्राम जानखेड़ा निवासी संदीप खर्कवाल (28) का 7 अगस्त को किसी बात पर पत्नी से कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ा, तो मामला कोतवाली पुलिस तक भी पहुंचा। तब पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया। घर लौटने के बाद 7 अगस्त की ही शाम को संदीप ने अपने कमरे में सल्फास खा लिया। हालत बिगडने पर परिजन उन्हें उप जिला अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन 11 अगस्त की सुबह संदीप खर्कवाल ने दम तोड़ दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक दंपती के आपसी विवाद का मामला 7 अगस्त को टनकपुर थाने आया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा कर घर भेज दिया था। लेकिन घर जाकर संदीप खर्कवाल ने सल्फास खा लिया था।

Ad