जनपद चम्पावतशिक्षा

जीआईसी भिंगराड़ा में प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षकों के पद रिक्त, शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के दूरस्थ क्षेत्र भिंगराड़ा में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सहित कई विषयों के शिक्षकों के पद लंबे समय से खाली चल रहें हैं। शिक्षक न होने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे अभिभावकों में रोष है। उन्होंने प्रदर्शन कर विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। जीआईसी भिंगराड़ा में स्थानीय सहित आसपास के कई गांवों के 360 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक न होने से बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से चिंतित अभिभावक बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में एलटी विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, गृहविज्ञान, प्रवक्ता के रसायन विज्ञान, संस्कृत ,जीव विज्ञान सहित नौ पद खाली हैं। एलटी में किसी की तैनाती नहीं की गई है। विद्यालय की समस्याओं को लेकर कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बताया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान गीता भट्ट, कमल भट्ट, सतीश चंद्र, दीपक शर्मा, रमेश चंद्र, खिलानंद, प्रकाश सिंह, हरीश चंद्र, हरीश गिरी, गणेश गोस्वामी, भुवन चंद्र, भोला दत्त, जीवन चंद्र, शंकर दत्त, उमेश चंद्र, प्रेमबल्लभ, प्रकाश चंद्र, घनश्याम आदि ने विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।

Ad