चंपावतटनकपुरनवीनतम

बाराकोट विकास खंड में तैनात वीडीओ रावत का निधन हुआ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जनपद के बाराकोट विकासखंड के वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) किशोर सिंह रावत (45) का इलाज के दौरान मंगलवार रात को ऋषिकेश AIIMS में निधन हो गया। वे मूल रूप से टनकपुर के नायकगोठ के रहने वाले थे।
ग्राम विकास अधिकारी किशोर सिंह रावत पिछले काफी समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार एक अक्टूबर की सुबह शारदा घाट में किया गया। मृतक की एक बेटी है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन पर ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारी तपन गड़कोटी, पंकज मेहरा, प्रवीण भट्ट, एलएल वर्मा, जीत सिंह, विशाल सिंह आदि ने गहरा शोक जताया है।