संतोला डेंजर जोन व च्यूरानी में भारी मलवा आने से एनएच पर लगा जाम, मलवे में फंसे वाहन
लोहाघाट/चम्पावत। सोमवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में संतोला डेंजर जोन व च्यूरानी में भारी मलवा आने से देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग काफी देर तक बंद रहा। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपेंद्र अधिकारी के मुताबिक च्यूरानी में राष्ट्रीय राजमार्ग में आए मलवे में एक कैंटर और स्विफ्ट डिजायर कार कीचड़ में फंस गईं। जिन्हें जेसीबी की मदद से निकालने का प्रयास किया गया। दीपेंद्र अधिकारी ने बताया है कि पूर्व में एनएच के अधिकारियों से बंद पड़े कलमठ को खोलने की मांग की गई थी पर उनकी मांग पर विभाग की ओर से तवज्जो नहीं दी गई।

जिस कारण भारी मलवा आने से आज सोमवार को सड़क बंद हो गई और सड़क में कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया। जिसमें वाहन फंस गए। उन्होंने प्रशासन से बंद पड़े कलमठ को खोलने की मांग की है। वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चंद्र तिवारी ने बताया है कि संतोला डेंजर जोन में पहाड़ी से भारी मलवा सड़क में आ गया है। जिसके चलते राजमार्ग पिछले एक घंटे से बंद पड़ा हुआ है। कई वाहन व यात्री सड़क में फंसे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क खोलकर यातायात सुचारु करने की मांग की है। सड़क बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

