संस्कारों की पाठशाला है विद्या भारती: डीएम नरेंद्र भंडारी
विवेकानन्द के विचारों को अनुसरण करने का आह्वान, विद्या मंदिर में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन
चम्पावत। विवेकानन्द विद्या मंदिर में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री भुवन जी ने कहा कि प्रत्येक पूर्व छात्र स्वामी विवेकानन्द के विचारों को अनुसरण करते हुए सेवा के कार्य से जुड़ें।
मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि शिशु व विद्या भारती संस्कारों की पाठशाला है। प्रत्येक परिस्थिति में स्वयं को निखारकर संयम के साथ आगे बढ़ने को कहा। पूर्व छात्र परिषद् के जिला संयोजक एडवोकेट गौरव पांडेय ने पूर्व छात्र परिषद् के कार्यक्रम की भूमिका से अवगत कराया। आरएसएस जिला प्रचारक मनोज, पूर्व छात्र योगेश सक्टा, शिक्षक इंदुवर जोशी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, एमेजन कंपनी में कार्यरत सिद्धांत गहतोड़ी, बीडीसी सदस्य कमल रावत ने विचार रखे। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, कुमाऊंनी गीत आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रूप सिंह बोहरा की अध्यक्षता और चंद्रशेखर जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में कृष्णानंद चौबे, अमरनाथ वर्मा, प्रधानाचार्य सुरेशानंद जोशी, विजय वर्मा, गोविंद सामंत, देवीलाल वर्मा, नंदन तड़ागी, रोहित बिष्ट, रूद्र सिंह बोहरा, राजेन्द्र चंद। ईश्वरी दत्त जोशी, गगन बोहरा, जगदीश पांडेय, चंद्रकिशोर बोहरा आदि मौजूद रहे।