उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का आकस्मिक निधन, शोक

देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख विकास धूलिया का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन के समाचार से प्रदेश भर के पत्रकारों के साथ ही तमाम लोगों में शोक की लहर फ़ैल गयी। श्री धूलिया पत्रकारिता में अपनी निष्ठा, संवेदनशीलता और मूल्यों के लिए जाने जाते थे। उनका विनम्र सरल स्वभाव सबको जोड़ने वाला था। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख, वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख और उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
