जनपद चम्पावतनवीनतम

ग्राम प्रहरियों ने उठाई पीआरडी व होमगार्ड की तरह मानदेय व सुविधाएं देने की मांग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर उनको भी पीआरडी व होमगार्ड की तरह मानदेय व सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि वे ग्राम सभाओं में तैनात पुलिस के सूचना तंत्र की अहम कड़ी हैं। वर्तमान में उन्हें मानदेय दिया जाता है, वह अपर्याप्त है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि वे पिछले 18 वर्षों से ग्राम प्रहरी का कार्य कर रहे हैं। वे 30 दिन 24 घंटे ग्राम सभाओं की निगरानी रखते हुए तमाम आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देते हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने बेहतर सेवा दी। इसके साथ ही वे आपदा, चुनाव ड्यूटी, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी व न्यायालय से संबंधित थाना कोतवाली की सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं। वर्तमान में उन्हें मात्र दो हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। जिससे उनकी व परिवार की गुजर बसर नहीं हो पा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से 18 वर्षों से कार्यरत ग्राम प्रहरियों को होमगार्ड पीआरडी की तरह मानदेय वृद्धि समायोजन कार्य विस्तार दिए जाने, अल्मोड़ा की तरह ग्राम चौकीदारों को मौसमानुसार वर्दी, परिचय पत्र एवं सूचना आदान प्रदान के लिए स्मार्ट फोन दिए जाने, अतिरिक्त कार्यों का अतिरिक्त भत्ता दिए जाने, सामाजिक सुरक्षा के सभी लाभ, चोटिल, घायल एवं मृत्यु होने पर सुरक्षा बीमा दिए जाने, दीपावली पर बोनस दिए जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें पूरा करने की अपेक्षा की है। ज्ञापन देने वालों में बसंत बललभ, राजकिशोर सिंह, अमर सिंह, बची सिंह, भगवती प्रसाद आदि शामिल रहे।

Ad