जनपद चम्पावतटनकपुर

छीनीगोठ के ग्रामीणों ने उठाई सड़क पर बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के ग्राम छीनीगोठ के लोगों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बन रही सड़क में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा के लिए बन रही रोड की चौड़ाई 12 फिट है। कुछ ग्रामीणों द्वारा सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पूर्व सड़क के दोनों ओर चिन्हित की गई भूमि पर गौशाला एवं भवन का निर्माण किया जा चुका है। इस मामले पर ग्रामीणों के बीच विवाद अधिक होने के चलते स्थानीय पुलिस द्वारा भी कार्यवाही अमल पर लाई गई है। वहीं क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक लोगों को अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में नवीन चंद्र जोशी, बहादुर राम, जीवन भट्ट, ललिता, कमला, कविता, भावना, राम अवतार आदि शामिल रहे।

Ad
Ad