फागपुर के ग्रामीणों ने उठाई अतिक्रमण हटा कर सड़क चौड़ीकरण की मांग


टनकपुर। ग्रामीणों ने अंबेडकर ग्राम फागपुर के प्रमुख संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठाई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने सड़क के किनारे दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की भी मांग की गई है। अंबेडकर ग्राम फागपुर में गांव के मुख्य संपर्क मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही हैं। फागपुर में 1350 मीटर की सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य होना था। इस सड़क की चौड़ाई 24 फुट है जिसमें सड़क किनारे करीब 60 लोगों ने अतिक्रमण कर सड़क की चौड़ाई कम कर दी। प्रशासन का नोटिस मिलने पर 40 लोगों ने अतिक्रमण हटाया है, लेकिन अब यह सड़क महज 10 फुट चौड़ी बनाई जा रही है। किनारे की शेष खाली जगह पर मिट्टी भरान किया जा रहा है। इसमें बरसात में कीचड़ होने और मिट्टी बहने का खतरा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सड़क को संपूर्ण चौड़ाई तक पक्का निर्माण कराने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में सेवानिवृत्त बीडीओ कैलाश राम विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद, तुलसी प्रसाद, लाल सिंह, बिजेंद्र लाल, जगदीश सिंह आदि शामिल रहे।

