टनकपुरनवीनतम

ग्रामीणों ने उठाई किरोड़ा नाले के प्रकोप से निजात दिलाने की मांग, मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। किरोड़ा नाले से बोरागोठ और घसियारामंडी में आ रहे बरसात के पानी की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने सीसी ब्लॉक के निर्माण की मांग उठाई है। कहा है कि किरोड़ा नाले का पानी डायवर्ट होकर क्षेत्र में घुस जाता है। जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने सीएम कैंप कार्यालय में नोडल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य किरन देवी के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने ने कहा है कि बरसात में किरोड़ा नाले का रुख गांव की ओर हो जाता है। इससे नयागोठ, बोरागोठ, घसियारामंडी, पूर्णागिरि विहार में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। इस वक्त हादसे का भय बना रहता है। कहा है कि कुछ वर्षों पूर्व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रयास से किरोड़ा पुल के समीप अस्थाई बंधा बना था। नाले के उफान में आने के चलते वह जगह जगह से ध्वस्त हो गया। जिससे हालात जस के तस हैं। जब तक सीसी ब्लाक का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक स्थिति में सुधार नहीं आने वाला है। ग्रामीणों ने जल्द सीसी ब्लॉक निर्माण कर उन्हें राहत दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक व पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने भी संस्तुति प्रदान की है। ज्ञापन देने वालों में सभासद योगेश पांडेय, बीडीसी सदस्य विकास धामी, संजय पाठक, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

Ad
Ad