विनोद उप्रेती बने ऑल इंडिया एनएचपीसी वर्कर्स एंड इप्लाइज फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष
बनबसा। टनकपुर पावर स्टेशन में शारदा वैली एनएचपीसी कर्मचारी संघ (इंटक) के अध्यक्ष एवं धौलीगंगा इम्पलाईज यूनियन धारचूला के संरक्षक बिनोद उप्रेती फरीदाबाद में हुए आल इंडिया एनएचपीसी वर्कर्सएन्ड इम्पलाईज फेडरेशन के चुनावों में कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए हैं। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टनकपुर पावर स्टेशन आने पर सैकड़ों संविदा कर्मियों व कर्मचारियों ने भव्य स्वागत समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया। संविदा कर्मियों ने फूल मालाओं और जिन्दाबाद के नारों के साथ उनका स्वागत किया। वहीं इंटक यूनियन द्वारा उप्रेती को संघर्ष के प्रतीक के रूप मै तलवार भेंट की गई। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उप्रेती ने कहा कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए शीध्र ही एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से मिलकर निस्तारण कराया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अमित कुमार ने किया। कार्यक्रम में मोहन राम, विरेन्द्र कुमार, हरीश राय, महेश भट्ट, गोविंद सोनाल, केशव थलाल, गोपाल चन्द, चन्द्र किशोर भंडारी, आरएस राना, प्रवीन गर्ग, नरेंद्र थलाल, एलएस धामी समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
