जनपद चम्पावतटनकपुरधर्म

पूर्णागिरि धाम में दर्शनार्थियों को मिलेगी पेयजल की दिक्कत से निजात

Ad
ख़बर शेयर करें -
पूर्णागिरि मेला संचालन समिति की ओर से पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में स्थापित किए गए प्याऊ से अपनी प्यास बुझाता श्रद्धालु।

टनकपुर। पूर्णागिरि धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को जहां पिछले कई दिनों से पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब मेला प्रशासन एवं उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों से उनकी यह दिक्कत दूर हो गई है। एसडीएम कफल्टिया ने मेले में आ रहे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को पेयजल व्यवस्था की दिक्कत को संज्ञान में लेते हुए मेला संचालन समिति की बैठक कर मेला क्षेत्र में दर्शनार्थी एवं स्थानीय लोगों के लिए बूम से ठूलीगाड़ तक निशुल्क प्याऊ लगाए गए। एसडीएम ने पानी न मिलने से व्यापारियों द्वारा पानी की बोतल तथा अन्य सामग्री पर ओवर रेटिंग के मामले को भी संज्ञान में लेते हुए संबंधित व्यापारियों को ओवर रेटिंग न किए जाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि अगर ओवर रेटिंग के शिकायत आती है तो उस प्रतिष्ठान को सीज कर दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि कुछ दिनों से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को हो रही पेयजल किल्लत की शिकायतें मिल रही थीं। ओवर रेटिंग की भी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इसके चलते व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी गई है। पेयजल किल्लत की समस्या का भी समाधान कर दिया गया है। मेला संचालन समिति द्वारा बूम से ठूलीगाड़ तक दर्शनार्थी एवं स्थानीय लोगों के लिए पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 10 निशुल्क प्याऊ लगाए गए हैं। जिसके बाद अब दर्शनार्थी एवं स्थानीय लोगों को पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल संस्थान को दिन में दो बार प्याऊ भरने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड