कुमाऊं मंडल में भारी बरसात की चेतावनी, तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, चम्पावत में शुरू हुई झमाझम बारिश
देहरादून। मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कुमाऊं मंडल के जनपदों एवं चमोली जनपद में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए संवेदनशील इलाकों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्य भूस्खलन, चट्टान गिरने, राजमार्ग बाधित होने तथा नदियों के जल स्तर की वृद्धि होने की बात कही है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगो को सतर्क रहने की बात कही है। इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की बरसात होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने काशीपुर में 100, रामनगर में 61.5, नैनीताल में 60.5, भीमताल में 59.5, मथेला में 33.5 मिली मीटर बरसात रिकॉर्ड की है। इस बीच चम्पावत में भी झमाझम बारिश शुरू हो गई है।