उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतमहादसा

उत्तराखंड में पर्यटकों को मौज-मस्ती पड़ी भारी, नदी में बही कार, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस-प्रशासन की अपील के बाद भी कई लोग मॉनसून सीजन में नदी-नालों के पास जा रहे हैं, जिससे वो अपने साथ-साथ अन्यों लोगों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे ही एक मामला देहरादून के पास माल देवता इलाके से सामने आया है, जहां कार सवार कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी सॉन्ग नदी में उतारा दी थी। पानी के तेज बहाव में कार भी बह गई थी।

Ad

जानकारी के मुताबिक घटना दस जुलाई दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग माल देवता इलाके में मस्ती करने गए थे, तभी उन्होंने अपनी कार सॉन्ग नदी में उतार दी। इस दौरान नदी का जल स्तर भी बढ़ गया, जिससे कार बहने लगे। कार बहते हुए काफी दूर तक चली गई थी। कार सवार लोग जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक शराब के नशे में थे और मौज-मस्ती के इरादे से नदी में उतरे थे। गनीमत रही कि वो समय रहते कार से बाहर निकल गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। भारी बारिश के कारण नदी और बरसाती गेदरों का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। पुलिस लगातार लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रही है। फिर भी कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की अपील को नजरंदाज कर नदियों में मस्ती करने उतर रहे हैं, जो उनकी जान पर भारी पड़ रहा है।

Ad Ad Ad