जनपद चम्पावतनवीनतममौसम

मौसम: चम्पावत में आपदा का संकट! अलर्ट मोड पर प्रशासन, डीएम ने जारी किए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में अगले 12 घंटों में कहीं कहीं भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीएम ने सभी अफसरों को अलर्ट मोड रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 12 घंटों में जनपद चम्पावत में कहीं-कही भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आपदा के दृष्टिगत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्य स्थल में अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अपने मोबाइल ऑन रखने को कहाहै। उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि वह जिला आपदा परिचालन केन्द्र चंपावत से सम्पर्क में बने रहें।