आइएएस नवनीत पांडे बनाए गए चम्पावत के नए डीएम, 46 अन्य अफसरों के भी हुए हैं तबादले
उत्तराखंड शासन ने देर रात मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एक आईएएस समेत कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली की ओर से आदेश जारी किया गया है। सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस नवनीत पाण्डे को चम्पावत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। नवनीत पाण्डे इससे पहले शहरी विकास विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर के सीडीओ आईएएस विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त रुद्रपुर के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया गया है। इसी के साथ ही प्रदेश में एडीएम लेवल के पांच पीसीएस अफसरों के साथ ही 45 अन्य पीसीएस अफसरों के भी ट्रांसफर हुए हैं।