मौसम की खबर : आज इन 7 जिलों के लिए अलर्ट, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में आज से मौसम में कुछ बदलाव के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 04 मार्च सोमवार को प्रदेश के 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में 7 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगौ जिसके चलते पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
पहाड़ में भारी बर्फबारी से बढ़ी दुश्वारियां
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। विशेषकर गढ़वाल मंडल में 150 से अधिक गांव में बिजली बाधित हो गई और कई गांवों में पेयजल आपूर्ति भी ठप है। गंगोत्री व बदरीनाथ हाईवे के साथ ही कई संपर्क मार्ग भी बर्फ के कारण अवरुद्ध हो गए। जिससे कई गांवों का संपर्क भी कट गया है। बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर चमोली और उत्तरकाशी जिले में देखने को मिला। उत्तरकाशी में 30 तो चमोली जिले में 56 गांव बर्फ से ढके हैं। इससे ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी से 50 से अधिक गांवों में बिजली गुल है। वहीं, चमोली में गैरसैंण क्षेत्र में 90 गांव व टिहरी जिले में 25 गांवों की बिजली सुबह से गुल रही। देहरादून के चकराता और आसपास के क्षेत्र में रिकार्ड वर्षा दर्ज की गई।
हिमस्खलन की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। जिसको देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेज कर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस पत्र में बताया गया है कि डीजीआरआई चंडीगढ़ की ओर से प्रदेश के 2500 मीटर से की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन और चार मार्च को बर्फबारी हो सकती है। चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी को खतरे के लेवल 4 में रखा गया है। परिचालन केंद्र की ओर से बर्फबारी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम खराब होने से देरी से एयरपोर्ट पहुंचीं उड़ानें
क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश हुई। खराब मौसम के कारण दून एयरपोर्ट पर सुबह की फ्लाइटें विलंब से पहुंचीं। रविवार को सुबह आठ बजे इंडिगो की अहमदाबाद वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। उसके बाद सुबह नौ बजे इंडिगो की दिल्ली वाली उड़ान जौलीग्रांट के आसमान में पहुंची। लेकिन तेज बारिश की बौछारों के बीच विजिबिलिटी की समस्या के कारण फ्लाइट जौलीग्रांट के आसमान से वापस लौट गई। एयरपोर्ट से काफी दूर जाकर फ्लाइट आसमान में गोल-गोल चक्कर काटने लगी। करीब आधा घंटे तक यह फ्लाइट आसमान में घूमकर बारिश कम होने का इंतजार करती रही। जिसके बाद यह फ्लाइट 9:48 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इंडिगो की जयपुर वाली उड़ान सुबह 10:25 बजे के स्थान पर लगभग एक घंटे के देरी से 11:34 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची। बारिश कम होने के बाद एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सामान्य हुआ। सभी फ्लाइट उसके बाद अपने समय पर एयरपोर्ट पहुंची।