क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : घर से नकदी व जेवरात लेकर पत्नी हुई फरार, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर की एक महिला अपने घर से जेवरात एवं नगदी लेकर फरार हो गई। पति लंबे समय से पत्नी को खोजता रहा, लेकिन उसका पता नहीं चला। अब पति ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


टनकपुर शहर के एक मोहल्ले के निवासी अनवर द्वारा 1 जून को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसकी पत्नी 13 मई की सुबह से बिना बताए कहीं चली गई। वह अपने साथ 7 तोला सोना (सोने का हार, झुमकी दो सेट, नथ, मांग टीका, झूमर आदि) और 70 हजार रुपये नकद ले गई है। मोबाइल फोन छोड़ गई है। काफी दिनों तक खोजबीन और रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर भी पता नहीं चल सका। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि अनवर खान की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (3) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक कपूर पाल को सौंपी गई है।

Ad