टनकपुर

शारदा रेंज में हुआ वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदा रेंज में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह का गुरुवार को समापन हुआ। वन विश्राम भवन में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य ​अतिथि जिला पंचायत सदस्य किरन देवी रहीं। कार्यक्रम का संचालन वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी ने किया। इस अवसर पर ग्राम बस्तिया, आमबाग, गैडाखाली, थ्वालखेडा, चिलियाघोल, नायकगोठ एवं ऊचौलीगोठ में गठित ग्राम स्तरीय सुरक्षा दल के सदस्यों को मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित व वन्यजीव बाहुल्य गावों में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उन्हें टार्च, जूते, ड्रेस, कैप, मेडिकल किट, वाटर बोतल आदि वितरित किए गए। इस मौके पर गणेश सिंह धर्मशक्तू, वन दरोगा कैलाश सिंह, मनोहर सिंह फर्त्याल, तृप्ति धुनियाल समेत विभागीय कर्मचारी व ग्राम स्तरीय सुरक्षा दल के सदस्य मौजूद रहे।

Ad