कोरोना से जंग में जीत को आपसी सहयोग और समन्वय जरूरी: अरविंद पांडेय
टनकपुर। पंचायती राज, खेल, युवा व जनपद के कोविड प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने नगरपालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना से जंग जीते लोगों से मुलाकात की तथा उनके अनुभवों को जाना। कैबिनेट मंत्री ने कोरोना को हराने वाले लोगों के विषम परिस्थितियों से लड़ने के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि जरूरत है कि सभी लोग इनके अनुभवों से सीखें। जिससे हम इस वैश्विक महामारी से आसानी से जीत सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, पर्यावरण मित्र, राजस्व कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह विषम परिस्थिति एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय बनाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करें। कैबिनेट मंत्री ने कोविड कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से आज जनपद में कोरोना केस में गिरावट आई है, जो कि सुखद समाचार है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन हर परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कहा कि इस परिस्थिति में हमें इंसानियत के नाते सभी का साथ देना चाहिए। एक दूसरे का सहयोग कर ही इस महामारी से जीतेंगे। इस अवसर पर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा की तैयार की गई किट को नगर पालिका वार्ड संख्या 4 एवं 5 के बीएलओ को आमजन में वितरित करने के लिए दी गई।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार की सभी तैयारियां हैं। सभी कोविड केयर सेंटरों में बेड, आक्सीजन आदि की पर्याप्त मात्रा है। व्यवस्था लगातर बढ़ाई भी जा रही है। साथ ही हमारा प्रयास रहा है कि दवा की किट सभी लोगों में वितरित हो जाए। जिससे संक्रमित व्यक्ति ही नहीं अन्य लोग भी दवाइयां उपयोग में ला सकें और इस बीमारी से लड़ सकें। कार्यक्रम में पूर्व सांसद बलराज पासी, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, सीईओ आरसी पुरोहित, सीओ अविनाश वर्मा, जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक आदि लोग मौजूद रहे।