चम्पावत : सीएम के सहयोग से दिया जा चुका है डेढ़ सौ युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वप्न आदर्श चम्पावत को सफ़ल बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर शनिवार 14 दिसंबर को छतार स्थित adamas Backend Services Pvt Ltd में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में UCOST के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत मौजूद रहे।
कंपनी के डायरेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट और वी. दिनेश ने अपनी कार्ययोजना बताते हुए कहा कि अब तक उनकी कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से 150 से अधिक स्थानीय युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जा चुका है। बताया गया कि कंपनी में वर्तमान में डेटा एंट्री के साथ साथ बीपीओ कॉल सेंटर डिजिटल मार्केटिंग का कार्य किया जा रहा है। जहां बच्चे का skill development के साथ नई दुनिया से जुडने के द्वार खुल चुके हैं। कंपनी दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के भविष्य और रोजगार को लेकर गंभीर है और अपनी चम्पावत की इस शाखा के माध्यम से भी ऐसे बच्चों को रोजगार दिया गया है। भविष्य में उनकी योजना 600 युवाओं को रोजगार देने की है। उन्होंने आगे बताया कि इस पूरे कार्य में मुख्यमंत्री द्वारा हर संभव सहयोग दिया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, आरसेटी के पूर्व प्रबंधक जर्नादन चिलकोटी, लोनिवि से सेवानिवृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेश जोशी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।