चम्पावत नगरपालिका के सहयोग से रोडवेज स्टेशन और जीजीआईसी में लगा सोलर वाटर पंप, जल संकट से कुछ हद तक मिलेगी निजात

चम्पावत। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही जिला मुख्यालय के साथ ही तमाम क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है। हालात पर कुछ हद तक काबू पाने के लिए नगरपालिका चम्पावत के सहयोग से जल संस्थान ने जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टेशन और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोलर एनर्जी (सौर ऊर्जा) से संचालित होने वाले सोलर वाटर पंप स्थापित किए गए हैं।
नगरपालिका चम्पावत की ओर से जिला मुख्यालय में गर्मियों में होने वाली पेयजल किल्लत से लोगों निजात दिलाने के लिए जल संस्थान से वर्ष 2020 में पेयजल लाइन व सोलर वाटर पंप के लिए आंगणन मांगे थे। इस पर जल संस्थान ने स्टीमेट उपलब्ध कराया गया। जिसके तहत पालिका ने गत वर्ष अगस्त माह में 15वां वित्त आयोग से 17.60 लाख रुपये अवमुक्त किए गए थे। इसके तहत 10.46 लाख रुपये से जीजीआईसी व रोडवेज बस स्टेशन में दो सोलर वाटर पंप स्थापित किए गए हैं। नगरपालिका की ओर से जल संस्थान को ललुवापानी रोड पर स्थित धारे से नागनाथ मंदिर तक पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए 7.14 लाख रुपये भी दिए गए हैं। नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि जल संस्थान की ओर से सोलर पंपों का निर्माण कर पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी है। दोनों स्थानों पर पांच-पांच हजार लीटर क्षमता के भंडारण टैंक लगाए गए हैं। रोडवेज बस स्टेशन में लंबे समय से पेयजल सुविधा का अभाव बना हुआ था। सोलर वाटर पंप लगने से रोडवेज के यात्रियों व क्षेत्रीय लोगों की पेयजल समस्या का समाधान कर दिया गया है। सोलर वाटर पम्प लगने से अब जीजीआईसी की छात्राओं को भी पेयजल संकट से राहत मिल जाएगी।
हर समय उपलब्ध रहेगा पांच हजार लीटर पानी
चम्पावत। रोडवेज बस स्टेशन और जीजीआईसी में लगाए गए सोलर वाटर पंप में सौर ऊर्जा की मोटर से चलने वाले पंप के माध्यम से हर समय पांच हजार लीटर पानी मौजूद रहेगा। दिन के समय में सौर ऊर्जा के माध्यम से मोटर चलती रहेगी और पानी टैंक में भरता रहेगा।


