चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : घर में अचानक लगी आग की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। क्षेत्र के ग्राम ज्ञानखेड़ा में गुरुवार की देर शाम एक घर में आग लग गई। अग्निकांड की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मकान में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रह रहीं भावना वर्मा (55) पत्नी स्व. राकेश वर्मा की मौत हो गई थी। घटना के बाद उनका शव टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। शुक्रवार को पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक भावना वर्मा काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मृतका के संबंधी और भेषज संघ के सेवानिवृत्त जिला समन्वयक राकेश वर्मा ने बताया कि कुछ साल पहले दिव्यांग हुई शिक्षिका भावना वर्मा बोल भी नहीं पाती थी। बताया गया कि आग लगने के दौरान भावना घर में अकेली थी। शारीरिक अक्षमता के कारण वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकी और आग की लपटों में जलकर भावना को दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की 2 बेटियां हैं। मृतका का आज 13 दिसंबर को पोस्टमार्टम होगा। आग लगने से बेड, फ्रिज सहित कई घरेलू सामान भी जल कर नष्ट हो गया है। एफएसओ अमर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में आग बुझाने वाली टीम में वीरेंद्र कुमार, कृष्ण सिंह, धर्मेंद्र लाल, रामदास देवेंद्र सिंह, फायरमैन आदर्श कुमार, दीपक रावत, भावना पंत, तनुजा कोहली शामिल रहे।