नवीनतम

डीएम आवास के पास पेड़ से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। यहां डीएम आवास के पास पेड़ से एक महिला का शव लटका हुआ मिला है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पेड़ से उतारकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पर्यटन विभाग और डीएम आवास को जाने वाली सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में सिडकुल चौकी पुलिस और आवास विकास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए महिला की शिनाख्त करने के प्रयास किये गये, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक दोपहर एक बजे सूचना मिली थी की डीएम आवास के पास एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है। जिसपर टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। महिला के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया है कि टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

Ad
Ad Ad Ad Ad