जनपद चम्पावतस्वास्थ

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ लोहाघाट में महिलाओं का धरना

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में लंबे समय से खराब अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक न होने एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं न मिलने से महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना दिया। जल्द अल्ट्रासाउंड सुविधा बहाल न होने पर 10 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन की चेतावनी दी।

बुधवार को राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी के नेतृत्व में महिलाओं ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि 20 दिन से अधिक समय से अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है। जिससे दूर-दराज से आने वाली गर्भवती महिलाओं सहित अन्य रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन 10 बजे अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाले मरीजों को एक वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल भेज रहा है, मगर इसका लाभ दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले मरीजों को नहीं मिल पा रहा है जिससे गर्भवती महिलाएं और अन्य लोग अल्ट्रासाउंड के लिए भटक रहे हैं।

गड़कोटी का कहना था कि अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी आदि विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। इस मौके पर सभासद राजकिशोर साह, दीपक साह, दीपक जोशी, मंटू राय, पवन पांडेय समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।