नवीनतम

लायंस क्लब की भाषण प्रतियोगिता में यशस्वी पांडेय ने पाया पहला स्थान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर के एक निजी होटल में लायंस क्लब के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम आकाश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों के 44 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक ‘आधुनिक शिक्षा की तकनीकी भूमिका’ था। जिस पर छात्र छात्राओं ने विचार रखे।

प्रतियोगिता में सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर की छात्रा यशस्वी पांडेय ने प्रथम, सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर की छात्रा माही ने द्वितीय तथा सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर की छात्रा यश्वनी पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लायंस क्लब टनकपुर ने सभी विद्यालयों एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। एसडीएम आकाश जोशी ने बच्चों को बताया कि आधुनिक शिक्षा में क्या-क्या महत्वपूर्ण कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिन, रचित मेहरोत्रा, कार्यक्रम संयोजक दीपक जैन, पुनीत शारदा, अनुराग अग्रवाल, विनय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, दीपक छतवाल, अभिषेक गुप्ता, गौरव अग्रवाल, अर्पित शर्मा आदि मौजूद रहे।