चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: मुख्यमंत्री घोषणा के तहत ‘शहीद शिरोमणी चिल्कोटी (गौड़ी-किमतोली) मोटर मार्ग’ के निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत ‘शहीद शिरोमणी चिल्कोटी (गौड़ी-किमतोली) मोटर मार्ग’ के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व ​भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने संयुक्त रूप से किया। 12.15 किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 958.34 लाख की लागत से होगा।

Ad

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सड़क के निर्माण से दो दशक से भी अधिक समय से इंतज़ार कर रहे लोहाघाट व चम्पावत विधानसभा क्षेत्र की जनता सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगी। जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। शहीद शिरोमणि चिलकोटि के पुत्रों नारायण दत्त चिलकोटी और जनार्दन चिलकोटी ने अपने शहीद पिता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद मिलने वाले सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। मालूम हो सैनिक शिरोमणी चिलकोटी को भारत-पाक युद्ध 1965 में प्लाटूनों और ब्रिगेड हेडक्वार्टर के बीच युद्ध के हालातों का आदान – प्रदान करने के लिए उनके अनुभव के आधार पर उन्हें संचार सेवा के लिए नियुक्त किया गया था। 7 सितंबर 1965 की शाम पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी मात्रा में तोपखाने, मोर्टार और टैंकों से फायर शुरू कर दिया। संचार व्यवस्था बाधित हो जाने के बाद भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी प्लाटूनों को सचेत किया और लड़ाई के लिए तैयार करवाया। इसी बीच दुश्मन के तोपखाने का एक गोला इनके शरीर के ऊपर आ गिरा और वह उसी स्थान पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। अदम्य साहस अनुकरणीय बहादुरी का परिचय देते हुए नायक शिरोमणी चिलकोटी ने राष्ट्र सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। आज एक सैनिक पुत्र ने शहीद को सम्मान दिला कर शहीद परिवार व सैनिकों के परिजनों का मनोबल ऊंचा किया है।
इस अवसर पर शहीद चिलकोटी की बहू सभासद प्रेमा चिलकोटी, भाजपा नेता मुकेश महराना, हरगोविंद बोरा, बहादुर सिंह फर्त्याल, ब्लॉक प्रमुख प्रशासक विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, सुनील पुनेठा, सरिता अधिकारी, कैलाश अधिकारी, विकाश शाह, गोविंद प्रसाद सहित कई लोग शिलान्यास स्थल पर मौजूद रहे।

Ad