जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया योग दिवस, विभिन्न जगहों पर हुई हुए कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यहां मुख्य कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुआ। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, देवीदत्त जोशी, भारत विकास परिषद के टनकपुर शाखा के अध्यक्ष राजीव आर्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग गीत से हुआ। योग प्रशिक्षक नवनीत जोशी, रश्मि गुप्ता और माया चंद ने योग लोगों को योग कराया और योग के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने रोगों से लड़ने एवं इम्युनिटी बढ़ाने की विभिन्न प्रकार की ब्रिथिंग टेक्निक्स का भी अभ्यास कराया गया। कैंडल ब्लोइंग, शंख वादन, डीप ब्रीथिंग, कपालभाति, भस्त्रिका एवं नाड़ी शोधन जैसे कई नए अभ्यास करवाए गए। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने व्यायाम से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, फेफड़ों का अच्छा व्यायाम तथा दीर्घायु पाने के अभ्यास के बारे में भी बताया।


भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष राजीव आर्य ने ग्रिफ कार्यालय टनकपुर में योग के आसन एवं प्राणायाम करवाया। साथ ही मन को शांत करने वाला ध्यान का अभ्यास कराया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनीश मोहन की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रजनीश मोहन न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक नव योग संस्थान टनकपुर द्वारा लोगों को योगा सिखाया गया। ऐसा निरंतर योग करने के लाभ बताए गए। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा योग करने के जीवन में लाभ बताए जैसे हाइपर टेंशन, चिड़चिड़ापन, शरीर के अन्दर के विकार कई लाभ बताए। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय शुक्ला, न्यायालय कर्मचारी विनोद राठौर, विजय वर्मा, दिनेश पांडेय, भूपाल सिंह, बबीता कश्यप त्रिलोक सिंह, गणेश आदि एवं पी एलवी अजय गुरूरानी, रौनक अली, इजहार अली, बबीता, पूजा पुलिस विभाग से सुरेन्द्र गोस्वामी शाखा के सदस्य कौशल तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय देउपा, भुवन चंद्र जोशी, रवि कुमार, भूपेंद्र सिंह सिम्पी, सौरभ कलखुडियां, धर्मेंद्र चंद आदि मौजूद रहे।