जनपद चम्पावतबनबसा

देशीफार्म निवासी योगेश चंद ने सेना में लेफ्टिनेंट बन क्षेत्र का नाम किया रोशन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बनबसा क्षेत्र के ग्राम देशीफार्म निवासी योगेश चंद (24) ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। योगेश के पिता कमल चंद आर्मी सिग्नल कोर से हवलदार के पद पर रिटायर हुए हैं, जबकि माता कलावती देवी गृहणी हैं। चार भाई-बहनों में योगेश तीसरे नंबर के हैं। उनके छोटे भाई अभय चंद (22) कुमाऊं में तैनात हैं, जबकि दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। रिश्ते के भाई कनिष्ठ ब्लाॅक प्रमुख मोहन चंद ने बताया कि योगेश ने बनबसा स्थित केवि वन से इंटर पास किया। इसके बाद वह एचएम का कोर्स करने लगे, लेकिन इसी बीच वह आर्मी में बतौर सिपाही भर्ती हो गए। आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने लेफ्टिनेंट की परीक्षा दी, जिसमें वह पास हो गए। योगेश के लेफ्टिनेंट बनने पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह, रफी अंसारी, सभासद संजय ठाकुर, मोनू ठाकुर, पंकज भट्ट, मोहन भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक, कांग्रेस नगराध्यक्ष कपिल भार्गव आदि ने खुशी जताई है।

Ad
Ad