उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

टेस्ट ड्राइविंग के बहाने थार गाड़ी लेकर फरार हुआ युवक, जगह-जगह खोज रही पुलिस

ख़बर शेयर करें -

दुकानदार ने थार की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये बताई है।

हरिद्वार के रुड़की में कार बाजार के दुकान स्वामी को झांसा देकर एक युवक उसकी ‘थार’ कार लेकर फरार हो गया। युवक थार की टेस्ट ड्राइव के बहाने से दुकानदार को चकमा देकर फरार हुआ है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस अब गाड़ी लेकर फरार हुए युवक की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी जावेद की हरिद्वार-दिल्ली रोड पर स्थित मोहम्मदपुर गांव के पास पुरानी कार खरीदने और बेचने की दुकान है। बीते दिन दिन उनकी दुकान पर सुमित नामक एक युवक पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए आया था और दुकान के बाहर खड़ी थार गाड़ी की कीमत पूछी। इस पर दुकानदार ने थार की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये बताई।

थार की कीमत पूछने के बाद युवक ने थार की टेस्ट ड्राइव की बात कही, जिसके बाद दुकानदार ने थार में बैटरी लगवाई और पांच सौ रुपये का तेल डलवाते हुए उसे टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी दे दी। इसके बाद युवक गाड़ी लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं आया। जिसके बाद दुकानदार पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस से युवक की तलाश के लिए गुहार लगाई। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।