खटीमा में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

खटीमा। क्षेत्र के बिरिया मझोला में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


जानकारी के मुताबिक एक युवक मॉर्निंग वॉक पर निकला था, जैसे ही युवक बिरिया मझोला सेकेंड स्थित फास्ट फूड दुकान के पास पहुंचा उसे सड़क किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया। आनन-फानन में युवक द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की जांच की तो उसके सीने पर गोली लगी हुई थी। साथ ही सिर पर भी घाव के निशान थे। जांच के दौरान मृतक की पहचान दिनेश चंद पुत्र स्व. बलवीर चंद निवासी बिरिया मझोला के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक कुछ दिन पूर्व ही हिसार से घर आया था। वह हिसार में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर तैनात था। बीते दिन वह बिना कुछ खाए दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर घर से निकल गया था। जब वह रात भर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली। परिजनों के मुताबिक मृतक के भाई का एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था। घर पर भाभी और दो बच्चों रहते हैं। हालांकि पुलिस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ कर जांच कर रही है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना थाना खटीमा को मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के सीने में गोली मारी गई है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
घटना स्थल पर मिली एक टोपी
घटना स्थल पर एक टोपी भी पुलिस ने बरामद की है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया है कि दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। गोली बारह बोर की है और छर्रे सीने में ही धंस गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल से शव साढ़े दस बजे उठाया जब तक फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायर्ड की टीम नहीं पहुंची। मृतक मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के सल्ला चिंगरी पाटी का रहने वाला था और अविवाहित था। एक वर्ष पहले ही बड़े भाई पूर्व सैनिक भूपेंद्र चंद का निधन हो गया था। घर पर विधवा भाभी और एक भतीजा और भतीजी है। फिलहाल अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
