क्राइमनवीनतमपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ से दो किशोरियों को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, बेंगलुरु ले जाने की फिराक में था आरोपी

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र से दो किशोरियों को भगाने वाले समुदाय विशेष के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने बरेली से दबोचा है। फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जबकि इससे पहले दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद किया जा चुका है। बीती रोज धारचूला में किशोरियों की बरामदी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।

पुलिस के मुताबिक बीती तीन फरवरी को धारचूला निवासी एक व्यक्ति ने धारचूला कोतवाली में एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 1 फरवरी को उनकी 14 और 15 साल की बेटियां बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं, जो घर नहीं लौटी हैं। इसके अलावा काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में धारा 363 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई।

पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर लापता किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई। जिसके तहत धारचूला सीओ परवेज अली के निर्देशन में कोतवाली धारचूला पुलिस और एसओजी की टीम ने किशोरियों की तलाश में जुट गई। तमाम कोशिशों के बाद 4 फरवरी को दोनों किशोरियों को रोडवेज स्टेशन बरेली से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस की मानें तो समुदाय विशेष का एक युवक किशोरियों को भगा ले गया। जिन्हें वो बेंगलुरु ले जाने की फिराक में था।

किशोरियों के बयानों के आधार पर उन्हें भगाकर ले जाने वाले एक आरोपी इरफान पुत्र फिदा हुसैन निवासी नगरिया, इज्जतनगर, बरेली (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही किशोरियों के आरोपों पर मामले में 3/4 पॉक्सो अधिनियम और धारा 376 भादवि की बढ़ोतरी की गई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि धारचूला में रविवार को किशोरियों की बरामदी और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर व्यापारियों समेत स्थानीय लोगों ने जमकर बबाल किया था।

ष्धारचूला क्षेत्र से लापता 2 दोनों किशोरियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बरेली से सकुशल बरामद कर लिया है। नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जनता से अपील है कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें। लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़

Ad