खेलचंपावतनवीनतम

चम्पावत के नौनिहालों ने कराटे में दिखाया दम, 5वीं उत्तराखंड कप में जीते स्वर्ण और कांस्य पदक

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। देहरादून के आमवाला स्थित कराटे हॉल में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित 5वीं उत्तराखंड कप सब जूनियर (7 से 13 वर्ष) बालक कुमिते कराटे चैंपियनशिप 2025 में चम्पावत जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

8 वर्ष वर्ग में प्रज्ञान साह ने स्वर्ण पदक, 9 वर्ष वर्ग में ओम मेहता ने स्वर्ण पदक तथा 9 वर्ष वर्ग में आभाष वर्मा ने कांस्य पदक जीता। वहीं, 10 वर्ष वर्ग में पवन राम ने कांस्य पदक प्राप्त कर चम्पावत जनपद का नाम रोशन किया। इन नन्हे कराटेकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि जनपद के लिए गर्व का विषय है और इससे अन्य बच्चों को भी खेलों के प्रति प्रेरणा मिलेगी।

Ad