बनबसा में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही

बनबसा। पुलिस ने आठ ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारत के मैदानी क्षेत्रों से स्मैक खदीकर नेपाल में बेचने ले जा रहा था। ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत रविवार देर शाम बनबसा पुलिस और एसएसबी की टीम शारदा बैराज क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भारत से नेपाल जा रही बाइक संख्या म 1 प- 4190 में सवार युवक की तलाशी ली गई। तलाशी में नेपाल युवक नील ठाकुर (32) निवासी भगतपुर, वार्ड 18, महेंद्रनगर, जिला कंचनपुर के पास से आठ ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस के एसआई नवल किशोर ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर बताया वह स्मैक मैदानी क्षेत्र से खरीद कर नेपाल में बिक्री करता है। उन्होंने कहा आरोपी खुद भी स्मैक का सेवन करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल अनिल कुमार व मनोज कुमार, एसएसबी के एएसआई रामानंद शर्मा, कांस्टेबल नरेश कुमार, ममता व प्रिया तोलिया शामिल रहीं।

