युवा कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
चम्पावत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने चम्पावत में समोसे व जलेबी तली। युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विनोद बड़ेला के नेतृत्व में मोटर स्टेशन में कार्यकर्ताओं ने जलेबी व समोसे तल कर बेरोजगारी दिवस मनाया। इस दौरान बडेला ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुए थे। लेकिन युवाओं को कभी मेक इन इंडिया कहकर बेवकूफ बनाया तो कभी स्टार्ट अप इंडिया के भ्रमजाल में रिझा कर रखा गया। वक्त बीतने के साथ ही हकीकत सामने आने लगी है। वर्तमान में बेरोजगारी पिछले 45 सालों में सर्वाधिक है। देश में रोजगार खत्म हो रहे हैं। नोट बंदी और जीएएटी से करोड़ों नौकरियां चली गईं। इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गंगोला, विमल पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष दिग्विजय कार्की, विधानसभा संयोजक अंकित खर्कवाल, जिला महासचिव अमन टम्टा, हेम तिवारी, नवीन कापडी, गौरव टम्टा, राज गिरि, हिमांशु खर्कवाल, प्रियांशु प्रहरी, निखिल बोहरा, भूपेश कुमार, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।