एयरफोर्स में तैनात लोहाघाट क्षेत्र के युवक की झील में डूबने से मौत, गांव में मातम पसरा
लोहाघाट के विकासखंड कोयाटी गांव निवासी एयरफोर्स में तैनात एक युवक की जोधपुर में झील में डूबने से मौत हो गई है। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक के शव को लेने परिजन दिल्ली रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक कोयाटी गांव निवासी दीपक सिंह बोहरा (35) पुत्र अमर सिंह एयरफोर्स में जोधपुर में पोस्टिंग था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्राम प्रधान शिवराज सिंह बोहरा ने बताया कि रविवार को दीपक अपने दोस्तों के साथ कायलाना झील में नहाने गया था। जहां नहाने के दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई। दुखद सूचना मिलने के बाद परिजन बदहवास हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक दीपक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दीपक की पांच साल की एक बेटी है। दीपक के पिता अमर सिंह, मां पुष्पा देवी, भाई कमल बोहरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनसिटी जोधपुर में पिकनिक मनाने के लिए अपने दो साथियों के साथ कायलाना झील पहुंचे वायुसेना के एक सार्जेंट की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने करीब 2 घंटे कड़ी मशक्कत कर सार्जेंट के शव को बाहर निकाला। उसके बाद दी गई सीपीआर से एक बार उसके शरीर में हरकत हुई, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान सार्जेंट की मौत हो गई। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया है कि बालसमंद के वायुसेना स्टेशन में कार्यरत वायु सेना के तीन जवान रविवार को घूमने के लिए कायलाना पहुंचे थे। वे कायलाना झील के दरबार की कोठी क्षेत्र में झील की दीवार पर बैठकर पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान सार्जेंट दीपक बोहरा ने अपने कपड़े उतारे और नहाने के लिए झील में उतर गया। बताया जा रहा है कि वह नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और फिर बाहर नहीं निकल पाया। थोड़ी देर बाद दीपक नजर नहीं आया तो उसके साथी जवान घबरा गए।
करीब 2 किलोमीटर दूर गहरे पानी में मिला शव
इसकी सूचना के बाद गोताखोर भरत चौधरी वहां पहुंचे और पानी में उतर कर तलाशी अभियान शुरू किया। थोड़ी देर बाद गोताखोर गणेश, अशोक सिंह और रामू वं शकर भी मौके पर पहुंचे और सार्जेंट की तलाश में जुट गए। करीब आधे घंटे बाद मौके से करीब 2 किलोमीटर दूर सार्जेंट दीपक का शव गहरे पानी में मिला। रस्सी की मदद से शव को बाहर लाया गया। झील के किनारे सार्जेंट को सीपीआर दी गई। इससे उसके शरीर में एकबारगी थोड़ी हरकत हुई।
काफी गहरे पानी में चला गया था सार्जेंट
इस पर वे सभी दीपक को अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन बचा नहीं पाए। रास्ते में ही जवान की मौत हो गई। मथुरादास माथुर अस्पताल जाने पर डॉक्टर्स ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वायुसेना के अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी। गोताखोरों ने बताया कि नहाने के दौरान दीपक काफी गहरे पानी में चले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन फेफड़ों में पानी भर जाने के चलते दीपक की मौत हो गई।