यूट्यूबर टेडी बियर मास्क वाला हेलमेट पहनकर स्कूली छात्राओं पर करता था कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार के रुड़की में एक युवक द्वारा टेडी बियर मास्क वाला हेलमेट पहनकर बाइक चलाना और स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करना भारी पड़ गया। साथ ही युवक अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाकर अपलोड भी करता था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर किया। वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल युवक अपने यूट्यूब चैनल पर पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए स्कूल से आती जाती छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाया करता था और पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी। वहीं लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए में पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी की, जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक की पहचान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य बाइक सवार युवकों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि जल्द ही अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर रील बनाने वाले युवक अगर गलत काम करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।