टनकपुर

आनलाइन प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन कोतवाली में आनलाइन प्रतियोगिता के विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम सीओ अविनाश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें कक्षा से एक से पांच तक की निबंध प्रतियोगिता में तनीषा तिवारी विजन पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिषभ जोशी नन्दा कन्वेंट ने द्वितीय स्थान व अर्गला शर्मा विज़न पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान। प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में तनीषा तिवारी विजन पब्लिक स्कूल ने प्रथम, दिव्यांशु धामी द्वितीय व भविरा नगन्याल ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता में वष्टी अग्रवाल नन्दा कन्वेंट ने प्रथम स्थान, मनय गहतोडी ने द्वितीय स्थान व नदिन्ता तिवारी विज़न पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में पलक इजरवाल ने प्रथम व सुयश कलखुड़िया विजन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान, संजय पांडे एमडीएम ने तृतीय स्थान हासिल किया। कला प्रतियोगिता तन्वी यादव विज़न पब्लिक स्कूल ने प्रथम, मोहनी त्रिवेदी जीजीआईसी ने द्वितीय व दीपिका धामी ने विज़न पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर निबंध प्रतियोगिता में सुमिती प्रजापति जीजीआईसी ने प्रथम, षष्टी प्रजापति जीजीआईसी ने द्वितीय व प्रेरणा जीजीआईसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला में नेहा अटवाल जीजीआईसी ने प्रथम, पायल गुप्ता ने द्वितीय व तरन्नुम ने तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूलों एसोसिएशन अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी, थानाध्यक्ष जसवीर चौहान, एसएसआई योगेश दत्त, एसआई मनोज कुमार, नीशू गौतम, लक्ष्मण सिंह देउपा, राधिका भंडारी आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड