जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी ने टनकपुर के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के साथ ही स्थानीय होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। पूरे देश में राज्य को गौरवान्वित करने वाले क्षेत्र के इन खिलाड़ियों को कार्की फार्म वेलफेयर सोसाइटी ने समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

Ad

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में विवेक पांडेय ने वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड के लिए पहला कांस्य पदक अर्जित किया। वे कार्की फार्म, टनकपुर के निवासी हैं और अपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से उन्होंने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं अजय बिष्ट ने टीम इवेंट की फुटबॉल स्पर्धा में राज्य को पहला रजत पदक दिलाकर प्रदेश की खेल प्रतिभा को एक नया आयाम दिया। वे नयागोठ निवासी हैं और उनके इस प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इसके अलावा अमन जोशी ने बीच हैंडबॉल की टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि राज्य की युवा प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं। अमन जोशी टनकपुर नई बस्ती वार्ड नंबर 5 के हैं।

कार्यक्रम का आयोजन कार्की फार्म वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद विपिन सिंह रावत पार्क में किया गया। इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और मिठाई वितरण कर उनकी सफलता का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ने पूरे क्षेत्र को गर्व करने का अवसर दिया है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी युवाओं के लिए सोच, तैयार किए गए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने के कारण ही आज खिलाड़ी पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर पाने में सक्षम हुए हैं। तथा अपने प्रदर्शन से उन्होंने पदक तालिका में कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है तथा खेलों में उज्ज्वल भविष्य की राह खोली है।

कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और उनके परिवारजनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों, परिजनों और समाज को दिया। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे भविष्य में और अधिक मेहनत कर राज्य और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक जगदीश चंद्र जोशी, सचिव रविन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष कुशल राणा, महिला उपाध्यक्ष रेखा साहू, उषा जोशी, गोदावरी बिष्ट, धीरज बोहरा, भीम रजवार, चंचला बोहरा, प्रदीप कर्नाटक, जगदीश भट्ट, माया जोशी, गीता जोशी, निर्मल बिष्ट, हेमा गिरी, रीना रजवार, मान बहादुर थापा, सुरेश कुमार, सीमा बिष्ट, राजन बिष्ट, देवकी जोशी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Ad