उत्तराखण्ड

नौकरी की तलाश में आए युवक ने दोस्त के घर ली शरण, बदले में भगा ले गया उसकी पत्नी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में नौकरी की तलाश में दोस्त के घर पहुंचा युवक ने दोस्ती को ही कलंकित कर दिया। वह दोस्त की पत्नी को भगा ले गया। यही नहीं साथ जाने वाली महिला भी जेवर के साथ घर की नकदी आदि समेट कर ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पत्नी के गायब होने पर अब पति ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक का कहना है कि किच्छा निवासी उसका दोस्त रवि नौकरी की तलाश में मंगलवार को हल्द्वानी आया था। वह उसके घर पर ही रुक गया। बुधवार को जब वह किसी काम से बाहर गया तो उसने मोबाइल में नाम बदलकर अभिषेक नाम बताते हुए पत्नी को तलाक देने को कहा। अगले दिन वह गुरुवार 17 फरवरी को उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित युवक ने बताया कि पत्नी छह तोला सोना और एक लाख रुपये की नगदी भी ले गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड