चम्पावत जिले की पुलिस को साइबर ठगी के मामले में मिली बड़ी सफलता
बनबसा। चम्पावत जिले की पुलिस को साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अपने आप को बैंक मैनेजर बता कर लोगों से एटीएम कार्ड के नंबर हासिल कर धोखाधड़ी करने वाले फैज आलम को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसके पास से कॉल सेंटर चलाने के तमाम उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच बनबसा निवासी सुनील की शिकायत के आधार पर शुरू की थी। सुनील ने करीब छह माह पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने उसे फोन कर अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हुए उसका क्रेडिड कार्ड नंबर हासिल कर लिया था और उसके खाते से 81 हजार रुपये से अधिक रकम उड़ा ली थी। शुक्रवार को एसपी देवेंद्र पींचा ने पूरे मामले का खुलासा किया।
थाना बनबसा में सुनील पुत्र स्व. चंद्रपाल निवासी मीना बाजार ने गत वर्ष 28 अगस्त को सूचना दी थी कि साईबर ठग ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर बैंक का काम होने की बात कहकर क्रेडिट कार्ड का नम्बर मांगकर धोखे से उसके खाते से रू 81,996/- की धनराशि उड़ा ली थी। पुलिस ने जांच करने के बाद 12 जनवरी को धारा 420 IPC व 66D आई टी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले के खुलासे के लिए सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा के दिशा निर्देशन मे मामले की विवेचना टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह के सुपूर्द की गयी। साथ ही जनपद में गठित साईबर/सर्विलांस टीम द्वारा शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया। बैंक नोडल से प्राप्त डिटेल के आधार पर अभियुक्त फैज आलम पुत्र रहमत उल्लामियां निवासी ग्राम व पोस्ट अमलोरी जिला सिवान थाना सिवान बिहार हाल H. no.19/55 फूटारोड भगवती गार्डन थाना मोहन गार्डन दिल्ली उक्त घटना में लिप्त होना प्रकाश में आया ।
प्रकाश में आए आरोपी की धरपकड़ को प्रभारी साइबर सैल सुरेंद्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरी पतारसी करते हुए अभियुक् उपरोक्त को उसके घर H no.19/55 फूटारोड भगवती गार्डन थाना मोहन गार्डन दिल्ली से तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी द्वारा चलाये जा रहे दिल्ली स्थित फर्जी काल सेन्टर पर दबिश दी गयी जिसमे 29 डायलर सैट मोटरोला, 05 एन्ड्रायट फोन,15 ATM , 11 PEN CARD, 08 सिम कार्ड, मुहर-1, पासपोर्ट-1, 02 लेपटाँप मय चार्जर,राउटर एम आई मय चार्जर तथा कुछ नगदी कब्जे में लिया गया । पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रवीण कुमार, बिहारी लाल, गिरीश भट्ट, पवन कुमार, सद्दाम हुसैन, विनोद जोशी, सपना ढेक, रीनू रानी, आशा गोस्वामी शामिल रहीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने आप को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फोन करता और एटीएम कार्ड नम्बर, बैंक एकाउन्ट आदि की जानकारी लेकर पैसे की ठगी करता था। वह पैसे को कई एकाउन्टों मे घुमाकर गुमराह करने के लिये अलग अलग शहरों से निकालता था। पूरे प्रकरण का खुलासा एसपी देवेंद्र पींचा ने किया। उन्होंने पुलिस टीम की सफलता पर पांच हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।