जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में देशी के आठ और अंग्रेजी शराब के सात ठेकों की हुई नीलामी, दो दुकानें महिलाओं के नाम आवंटित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 के लिए जिले की आठ देशी और सात विदेशी मदिरा की कुल 15 दुकानों के लिए तकनीकी निविदाओं में सफल होने के बाद आज निविदादाताओं की उपस्थिति में वित्तीय निविदाएं खोली गईं। टनकपुर देशी मदिरा की दुकान के लिए एक आवेदन जनक चंद का प्राप्त हुआ। जिन्हें 70021000 में दुकान आवंटित कर दी गई। बनबसा देशी मदिरा की दुकान के लिए एक आवेदन भुवन सिंह कठायत का प्राप्त हुआ, जिन्हें 28121000 में दुकान आवंटित कर दी गई। पुल्ला में देशी मदिरा की दुकान के लिए भी एक आवेदन प्राप्त हुआ। यह दुकान हरीश सिंह फर्त्याल के नाम 18624000 रुपये में आवंटित की गई। चम्पावत विदेशी मदिरा की दुकान के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से एक आवेदन निरस्त हुआ शेष चार आवेदनों में से सुलक्षना साह को रुपये 97214520 में, लोहाघाट विदेशी मदिरा की दुकान के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे रामेश्वर कुमार साह को रुपये 76053000 में, टनकपुर विदेशी मदिरा की दुकान के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे सुखदेव सिंह को रुपये 7350000 में, बनबसा विदेशी मदिरा की दुकान के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए जिसमें राम सिंह ढेक को रुपये 33084000 में, पाटी विदेशी मदिरा की दुकान के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कल्पना को रुपये 30844000 में, देवीधुरा विदेशी मदिरा की दुकान के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से एक निरस्त हुआ। शेष 2 में से रमेश सिंह ढेक को रुपये 19324000 में, ब्रजनगर विदेशी मदिरा की दुकान के लिये चार आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें प्रकाश सिंह को रुपये 17040000 में, लोहाघाट देशी मदिरा की दुकान के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आनंद सिंह ढेक को रुपये 57024000 में, चम्पावत देशी मदिरा की दुकान के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कुसुम फर्त्याल को रुपये 44852484 में, बाराकोट देशी मदिरा की दुकान के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें त्रिलोक चन्द्र उपाध्याय को रुपये 19353600 में तथा भिंगराड़ा देशी मदिरा की दुकान के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आनंद सिंह ढेक को रुपये 20424000 में दुकाने आवंटित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 53 करोड़ का लक्ष्य था, जिसमें 15 से 20 प्रतिशत और अधिक राजस्व प्राप्त किया गया है। तकनीकी एवं वित्तीय निविदाएं खुलने के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडे, आबकारी निरीक्षक प्रतिमन कन्याल, गौरव जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड