जनपद चम्पावत

नौ साल बाद फिर से शुरू हुआ जिला अस्पताल के आवास का काम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की आवासीय कॉलोनी का लटका काम नौ साल बाद अब फिर से शुरू हो गया है। अब डॉक्टरों के चार आवास जून तक पूरे हो सकेंगे। इसके लिए शासन से एक करोड़ रुपये मिलने के बाद आवासीय कॉलोनी का निर्माण कार्य फिर शुरू हो गया है। अच्छे इलाज के लिए प्रयासरत जिला अस्पताल के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ न्यूनतम सुविधाओं को तरस रहा है। जिला अस्पताल में इस वक्त 27 डॉक्टरों सहित 100 से अधिक कर्मचारी हैं, लेकिन इनमें से चार को छोड़ किसी डॉक्टर के पास भी सरकारी आवास का इंतजाम नहीं है। 2009 से शुरू हुआ आवासीय कॉलोनी का निर्माण कार्य बजट की कमी से 2012 से बंद था। तबसे काम अधूरा पड़ा था। लेकिन इस माह से अब ये काम फिर से शुरू हो गया है। 4.01 करोड़ से बनने वाली आवासीय कॉलोनी के लिए कार्यदाई संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम को 2.30 करोड़ रुपये ही मिले। इससे अधिकांश निर्माण अधूरा रहा। देरी के अलावा 3.53 करोड़ रुपये लागत भी बढ़ गई। सहायक अभियंता पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया है कि लंबे अंतराल बाद निगम को डॉक्टरों के आवास के लिए एक करोड़ रुपये मिले हैं। इस रकम के मिलने के बाद काम शुरू कर दिया गया है। इस राशि से डॉक्टरों के चार आवास का बचा हुआ काम पूरा करा लिया जाएगा। अलबत्ता पैरा मेडिकल स्टाफ के आठ आवास के निर्माण का काम रकम मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरके जोशी का कहना है कि आवास की कमी की मार स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ती है। डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को एक से चार किमी दूर तक किराये के मकान में रहना पड़ रहा है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड