श्री मां पूर्णागिरि धाम # ट्रस्ट के विरोध में लामबंद हुए पुजारी, जरूरत पड़ने पर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
टनकपुर। श्री मां पूर्णागिरि धाम ट्रस्ट के विरोध में पुजारियों ने मोर्चा खोल दिया है। भैरव मंदिर में बैठक कर ट्रस्ट का एकजुटता से पुरजोर विरोध करने और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाने का फैसला लिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि वे अपनी कुलदेवी के धाम को किसी भी सूरत में ट्रस्ट नहीं बनने देंगे। पुजारी परिवार की महिलाएं भी ट्रस्ट के विरोध में उतर आई हैं। रविवार को मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुजारियों ने सरकार की ट्रस्ट बनाने की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार को पुजारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय में पक्ष रखना चाहिए। प्राचीन समय से पुजारी समुदाय अपनी कुल देवी के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधाएं निशुल्क मुहैया करा रहा हैं। ऐसे में ट्रस्ट बनाकर वे किसी भी सूरत में कुल देवी के धाम पर अपना अधिकार और रोजी-रोटी छीनने नहीं देंगे। कहा है कि यदि सरकार ने उदासीन रुख अपनाया तो वे भी अपने हितों की रक्षा के लिए उच्च न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे। अपनी कुल देवी के धाम को सरकार की संपत्ति नहीं बनने देंगे। बैठक में मंदिर समिति उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव गिरीश पांडेय, कोषाध्यक्ष कैलाश पांडेय, के पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी, मोहन चंद्र पांडेय, महेश चंद्र पांडेय, कमलापति पांडेय, हेम चंद्र पांडेय, मनोज पांडेय, सुरेश तिवारी, पूरन पांडेय, धर्मानंद पांडेय समेत काफी संख्या में पुजारी मौजूद रहे।